एम.एम. रब्बानी जुनियर कॉलेज के 1998 बैच के छात्रों ने 25 साल पूरे होने पर तथा शिक्षक दिवस के अवसर पर सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन इमलीबाग स्थित समाज भवन में किया। रब्बानी स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक काजिम अली की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक मुश्ताक अहमद मंच पर उपस्थित थे। सेवानिवृत्त शिक्षकों में रियाजुल खालिक, मो. तौहिदुल हक, रियाज अहमद तथा काजिम अली ने उपस्थित पूर्व छात्रों को मार्गदर्शन किया। साथ ही पूर्व छात्रों में अकरम अली, मो. तारिक अफजाल, जुल्फेकार अली व तफहीम खानम ने शिक्षकों के सम्मान में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्राथमिक, माध्यमिक व जूनियर कॉलेज के सभी वरिष्ठ सेवानिवृत्त व कार्यरत 60 के लगभग शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। कार्यक्रम का संचालन डा.सबिहा खुर्शिद तथा आभार प्रदर्शन समीना अंजुम ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफलतार्थ तफज्जुल जमाल, अफ्फान रशीदी, तारिक अफजाल, जावेद इकबाल, शाहिद अली, मुदस्सिर नवाब, सोहेल अजहर, इम्तेयाज अहमद, अदलीब अंबरीन, तनवीर जमाल, फिरदौस जहां, डा. सबिहा खुर्शीद, समीना अंजुम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।