6 सितंबर सुबह सुबह 4 बजे से 5 बजे के बीच 39 भैंसों को भंडारा सिटी से होते हुए नागपुर सिटी की ओर ले जाया जा रहा था। उन्हें एपीआई मेश्राम के नेतृत्व में एक टीम ने पकड़ा और 39 भैंसों को बचाया गया, ये सभी कत्ल खाने ले जाया जा रहा था। भंडारा थाना क्षेत्र में मौजूद सभी आरोपियों और पकड़ा गया उनके उपर शामिल लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जा रहा है। आगे की जांच भंडारा पुलिस कर रही है।