भंडारा जिले के तुमसर तहसील में आने वाले खापा गाव का चौक जो रामटेक गोंदिया और बालाघाट – भंडारा राज्य महामार्ग है। जिसमें भारी वाहन बड़े पैमाने पर आवागमन होता है। तुमसर तहसील मे एशिया की सबसे बड़ी मोइल की खद्दाने है जहा से बड़ी संख्या में मैग्जीन निकलता है। वहीं बड़े पैमाने पर घनघोर जंगल होने से बड़ी मात्रा में लकड़ा भी निकलता है। इसी के चलते बड़ी संख्यामे माल वाहन चलते है। शाम से ही तुमसर तहसील के गावों से ट्रकों से माल निकलता हैं। जो खापा चौक में रस्तोंके दोनों बाजू के किनारों पर चौक से 500 मीटर तक बड़े बड़े कंटेनर, ट्रकों अंबर लगा रहता है। जिससे आये दिन कुछ ना कुछ दुर्घटना होती रहती है। पिछले कहीं दिनों में कहीं बड़ी दुर्घटना हुई है जिससे लोगों की जान तक चली गई है। इससे मुह फ़ेर नहीं सकते। स्थानिक लोगों का कहना है कि यहा से ट्रॅक,बड़े गाड़ियां हटाकर दूसरी जगह लगाए लेकिन ट्रक चालक ढाबा पर खाने के लिये, हवा, पंचर के लिए रुक कर दुर्घटना को नियोता दे रहे हैं। इससे ट्रॅक चालक- मालक को कोई फरक नही पडता। इस वजह से आज- कल ट्रॅको का रुकने का अड्डा बन गया है और दुर्घटनाओं का ठिकाण। इसकी शिकायत कई बार हुई लेकिन प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी ध्यान न देकर कुम्भ करण नींद में सोई रही। जिसके कारण दुर्घटनाओंसे कहीं मासूमों की जान चली गई । इस विषय की जानकारी पत्रकारों ने आरटीओ अधिकारी वर्मा सर को दी तो उन्होंने विषय गंभीरता से लेके जल्द समस्याओं कार्यवाही करने की बात कर, गस्त दल को सूचित कर वहा से तत्काल ट्रॅको को हटाने, राज्य महामार्ग क्लियर करने को कहा। अगर कोई तब भी नहीं सुनता तो कार्रवाई करे।