साज सज्जा नये वस्त्र पहनकर छोटे बच्चों ने छोटा पोला मनाया।
पारशिवनी शहर में शनिवार को छोटे पोला बड़ी धूमधाम से मनाते हुये, नाचते गाते छोटे बच्चों के साथ माता पिता और युवाओ ने पोला उत्सव मनाया। त्रंबकेश्वर मंदिर परिसर में छोटा पोला का आयोजन शनिवार शाम को किया गया था। जिसमें सैकड़ों नन्हे मुन्ने बच्चे नन्दी बैल लेकर पोले में शामिल हुए थे।साथ ही बच्चों के माता पिता भी बच्चों के साथ इस उत्सव में शामील होते दिखाई दिये। बच्चों ने छोटे बड़े नन्दी सज-धज कर लाये थे। शहर में बैंड बाजे के साथ नाचते गाते युवा ने नंदी बैल यात्रा निकालकर जश्न मनाते हुये पोला आयोजन स्थल पर पहुंचे। जहां पहले से ही बड़ी संख्या में नागरिक इस उत्सव को देखने पहुचे थे। हजारों नगरवासियों की मौजुदगी में छोटे पोले की रस्सी को जैसै ही तोड़ा गया तभी सभी ने आनंद उत्सव मनाते हुए नाचते गाते एक दुसरे को बंधाई दी। वहीं छोटे बच्चों को इस अवसर पर मिठाई बांटी गई। सभी ने इस अवसर पर छोटे बच्चों के साथ धुमधाम से छोटा पोला मनाया। इस अवसर पर गौरव पनवेलकर, अमोल कनोजे, प्रमोद भोयर, संजय व्यास,अनिल सावरकर, रुपेश खंडारे, दिपक भोयर, साथ ही बड़ी संख्या में युवक, नागरिक इस अवसर पर मौजूद थे।