हजरत बाबा अब्दुल्ला शाह नौशाही क़ादरी र.अ. के 149 वी सालाना उर्स पाक के मुबारक मौके पर रेलवे स्टेशन रोड स्थित हज़रत बाबा अब्दुल्ला शाह दरगाह दरबार से शनिवार की शाम बाबा अब्दुल्ला का दरबारी शाही संदल पूरी शानो शौकत के साथ निकाला गया।
दरगाह व कब्रस्तान हज़रत बाबा अब्दुल्ला शाह नौशाही क़ादरी र.अ. वली ट्रस्ट कामठी कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद आबिद ताज़ी व सहयोगियों की निगरानी में पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस संदल में धमाल डीजे की धुनों पर घोड़ों की चाल एवं श्रद्धालुओं की कदम ताल भी देखने लायक थी, साथ ही हज़रत बाबा अब्दुल्ला शाह की पालकी के दीदार करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
शाही संदल जहां जहां से गुजरा लोगों ने आगे बढ़कर हज़रत बाबा अब्दुल्ला शाह की पालकी के करीब आकर अपनी अकीदत पेश की। हज़रत बाबा अब्दुल्ला शाह को सलाम पेश करने के बाद जायरीनों के लिए खास दुआएं भी मांगी गई। जिसमें मुल्क में अमन चैन, सभी परिवारों की खुशियां और रोजी-रोटी में बरकत के लिए खूब दुआएं की गई। आयोजन को सफल बनाने में दरगाह व कब्रस्तान हज़रत बाबा अब्दुल्ला शाह नौशाही क़ादरी र.अ. वली ट्रस्ट कामठी के अध्यक्ष मोहम्मद आबिद ताज़ी, उपाध्यक्ष सैय्यद ख़लील ताज़ी, सचिव हाज़ी अनीस शेख, सहसचिव रिज़वान शेख, सहसचिव मोबीन राईन, कोषाध्यक्ष तौसीफ रिज़वी, सदस्य अशफ़ाक़ अहमद कुरैशी, सदस्य हाज़ी इरफ़ान बानानी, सदस्य सैय्यद निसार, सदस्य सादिक (नत्थू) तंवर, सदस्य सूफ़ी शौक़त अली शाह सहित अन्य लोगों का योगदान रहा। ज्ञात हो कि नया कामठी पुलिस थाना वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष वैरागड़े एवं जुना कामठी पुलिस थाना वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल शिरे ने अधिकारियों एवं पुलिस फोर्स के साथ रविवार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने तथा शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए हज़रत बाबा अब्दुल्ला शाह र.अ. की 149 उर्स पर दरगाह परिसर का औचक निरीक्षण किया और खुपिया विभाग के अखिलेश राय ठाकुर, अंकित ठाकुर, शैलेश यादव सहित ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे।