नागपुर।(नामेस)। खुशी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से आगरा स्थित फतेहाबाद होटल में मिस एंड मिसेज यूनिवर्स सीजन 3 का आयोजन किया गया. इसके आयोजन रौनक सोलंकी थे. कुल 24 प्रतिस्पर्धियों को मात देते हुए नागपुर की सोनाली वर्मा ने यह खिताब अपने नाम किया. इसके पहले भी सोनाली दिल्ली में आयोजित ‘मलिका-ए-ताज’ फैशन शो की उपविजेता रही है. नागपुर के ‘हनी बीज लेडीज क्लब’ की संचालिका सोनाली वर्मा ने अपनी विजय का श्रेय महिला सहकारी व परिवार के सदस्यों को दिया है.