नागपुर।(नामेस)। होली का त्योहार पास आते ही शहर पुलिस सक्रिय हो गई है. अवैध तरीके से शराब भट्टी चलाने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार सुबह हिंगना पुलिस की टीम ने राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई कर शेष नगर और ईरणगांव में अवैध महुआ शराब अड्डों पर छापामार कार्रवाई कर हजारों रुपए का माल जब्त किया है. इस मामले में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस छापामार कार्रवाई के दौरान अवैध शराब तैयार करने वालों के खिलाफ करीब 8 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान करीब 1150 लीटर महुआ शराब और एक कार सहित करीब 2 लाख 22 हजार रुपये के माल को पकड़ा गया है.