लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी पूरा जोर लगा रही है. इस बीच पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की खबर सामने आई है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश वर्तमान में आजमगढ़ से लोकसभा सांसद हैं. लेकिन लंबे समय से चर्चा थी कि अखिलेश यादव अपने पिता और पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र मैनपुरी की किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. क्योंकि मैनपुरी समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है और अखिलेश यादव के इस सीट से चुनाव लड़ने से आसपास की कई सीटें प्रभावित हो सकती है. दरअसल कलहल सीट पर सपा का दबदबा रहा है. 2007, 2012 और 2017 लगातार तीन बार के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी यहां से जीत दर्ज करती आ रही है. करहल विधानसभा सैफई से करीब ही है. यहां सपा मुखिया के परिवार का दखल काफी रहता है. पिछले तीन बार से यहां से सपा की सोबरन यादव विधायक हैं. सीधी-साधी छवि वाले सोबरन के सिर पर पर मुलायम का हाथ बताया जाता है. 2017 के चुनाव में सपा उम्मीदवार सोबरन सिंह यादव ने 104221 वोट पाकर भाजपा के राम शाक्य को 38405 वोट से शिकस्त दी थी. बसपा ने दलवीर को यहां से उम्मीदवार बनाया था. वहीं आरएलडी ने यहां यादव वोट में सेंध मारने के लिए कौशल यादव को उम्मीदवार बनाया था.