मुंबई. राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी गई है. उन्हें ईडी ने 2 नवंबर 2021 को उनके खिलाफ जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है. वहीं, मुंबई पुलिस से बर्खास्त अधिकारी सचिन वाजे के वकील ने चांदीवाल आयोग के सामने एक दिन पहले अनिल देशमुख से जिरह की थी. इस दौरान देशमुख ने कहा कि एंटीलिया बम की आशंका के बाद उन्होंने तीन अपर मुख्य सचिवों की उपस्थिति में परमबीर सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया. लेकिन सिंह डर से कांप रहे थे, अनिल देशमुख ने आगे कहा कि वहां मौजूद अधिकारियों ने सुझाव दिया कि मामले को एटीएस को ट्रांसफर किया जाए, लेकिन इस पर आपत्ति जताते हुए मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने कहा कि जांच मुंबई पुलिस के पास ही रखी जाए.अनिल देशमुख ने चांदीवाल आयोग के समक्ष कहा कि मैंने 6 मार्च 2021 को मामले को एटीएस को ट्रांसफर कर दिया और सचिन वाजे को केस से हटा दिया.