नागपुर।(नामेस)। सक्करदरा पुलिस थाना अंतर्गत रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी अपने घर से बुआ के घर जाने के लिए निकली थी. परंतु घर वापस नहीं लौटी. खोजबीन करने के बाद भी जब इस किशोरी का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. किशोरी मंगलवार सुबह 10 बजे अपने घर से बुआ के घर जाने की बात कह कर घर से गई थी. परंतु शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटी तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. परंतु किशोरी की कोई भी खबर नहीं लगने के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत सक्करदरा पुलिस से की है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद भारतीय दंड विधान की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया है.