नागपुर।(नामेस)। हुड़केश्वर पुलिस थाने के राधानंद नगर निवासी एक व्यापारी के घर रविवार रात अज्ञात चोरों ने उस समय एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जबकि यह परिवार हलदी-कुंकुम के एक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए अपने भाई के घर गया हुआ था. चोरों ने उनके घर से करीब साढ़े 5 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ किया था. इस मामले में शामिल 2 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के करीब 137 ग्राम सोने के आभूषणों को बरामद किया है. चंद्रशेखर पुंजारामजी झाड़े (48) एक व्यापारी हैं. 16 जनवरी को रात 8 बजे वे अपने परिवार सहित अजनी परिसर स्थित अपने भाई के घर में हल्दी-कुमकुम के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए हुए थे. उसी दौरान उनके घर में सेंध लगाकर इन आरोपियों ने करीब 558200 के सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया था. आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड होने के कारण ही पुलिस ने सरस्वती नगर निवासी प्रीतम आलोक उर्फ चिड़ी (22) और भोले बाबा नगर, हुड़केश्वर निवासी सुमेश्वर मोरेश्वर कानहोलकर उर्फ कान्हा (22) को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो आरोपियों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम देने की को कबूली दी. दरअसल पुलिस हवलदार मनोज नेवारे को गुप्त जानकारी मिली थी कि ये दोनों आरोपी शराब के लिए बार में पैसा उड़ा रहे हैं. जिसके बाद ही पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. दोनों के खिलाफ चोरी के कई मामले भी दर्ज हैं. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने करीब 137 ग्राम सोने के आभूषणों को भी बरामद किया है.