नागपुर।(नामेस)। राह चलते लोगों के मोबाइल फोन छीनने की कई वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश अजनी पुलिस की टीम ने किया है. इस गिरोह के 4 आरोपी पुलिस के हाथ लगे हैं जिनमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं.एक ही दिन में इस गिरोह ने 3 मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 1 लाख 33 हजार 990 रुपये का माल भी जब्त किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को नागपुर के अजनी और बेलतरोड़ी पुलिस थाना अंतर्गत एक ही दिन में तीन अलग-अलग मोबाइल छीनने की घटना हुई थी जिसमें दुपहिया गाड़ी पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने इन वारदातों को अंजाम दिया था. जिसके बाद अजनी पुलिस की टीम ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले थे. जिसमें दो अलग-अलग दुपहिया गाड़ियों का उपयोग कर इन चोरों ने इन तीनों वारदातों को अंजाम देने में किया था. पहली घटना में अंजली नामक छात्रा अपनी क्लास को अटेंड करके अपने घर लौट रही थी. उसी समय दोपहिया गाड़ी से ट्रिपल सीट आए इन आरोपियों ने उसके पास के मोबाइल फोन जबरदस्ती से छीन कर बेसा रोड की तरफ भाग गए. दूसरी घटना में सुयोग नगर चौक के पास आरोपियों ने एक महिला के मोबाइल फोन को जबरदस्ती छीन कर फरार हो गए थे. इसी तरह बेलतरोड़ी परिसर के चिंचभवन से शंकरपुर परिसर में स्थित सोमवारी बाजार में एक पैदल जा रहे व्यक्ति के हाथ से मोबाइल फोन छीना था. इन मामले में पुलिस ने मनीष नगर, रिलायंस फ्रेश के पीछे, बेलतरोड़ी निवासी विलास राजेश सोरले (19) को सबसे पहले गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर ही उसके दोस्त मनीष नगर, आदिवासी सोसायटी बेलतरोड़ी निवासी विशाल बसंत राउत (19) और उनके दो अन्य नाबालिक साथियों को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपियों के पास से चोरी के 3 मोबाइल सहित इन घटनाओं को अंजाम देने में उपयोग की गई दोनों दोपहिया गाड़ियां सहित करीब 133990 रुपए के माल को बरामद किया है. इस कार्रवाई को डीसीपी जोन 4 नूरूल हसन के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सरीन दुर्गे, पुलिस उपनिरीक्षक आशीष सिंह ठाकुर, पुलिस हवलदार खेमराज पाटिल, अतुल दवंडे, मनोज नेवारे, हंसराज पाऊलझगड़े ने मिलकर अंजाम दिया है.