भारतीय जनता युवा मोर्चा वर्धा जिले की ओर से जिले में नाना पटोले की प्रतिमाएं जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) वर्धा जिले ने भी भाजपा वर्धा जिला द्वारा उनके खिलाफ FAR दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग करने वाला है इस वक्त गौरव गांवडे ,राहुल करंडे, वैभव तिजारे , अविनाश बाभुळकर, प्रसाद फटिंग भाजपा के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।