नागपुर।(नामेस)। एक युवक से गाड़ी निकालने के लिए अनुरोध करना महंगा पड़ा. ऐसा करने पर घटनास्थल पर मौजूद तीन आरोपियों ने उससे गालीगलौज की और उसे बुरी तरह पीटा. घटना सक्करदरा थाने के अंतर्गत घटी है. पुलिस ने निखिल सिंह ठाकुर (23) की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है. आरोपियों में गोपाल उर्फ बाल्या पिंपलकर (24), संकेत दिग्रसकर (24) और शैलेष बोरकर (26) का समावेश है. तीनों बीडीपीठ के निवासी हैं. शनिवार शाम को करीब पांच बजे निखिल दत्तात्रेय नगर इलाके में महाकालकर हॉल के पास टपरी में चाय पीने गया था. तीनों आरोपित चाय पीने के बाद घर जाने के लिए मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे. निखिल ने उन्हें मोटरसाइकिल आगे ले जाने के लिए कहा क्योंकि उन्हें अपना वाहन निकालने में कठिनाई हो रही थी. इससे आरोपी भड़क गए. वे निखिल को गालियां देने लगे और उससे मारपीट करने लगे. तभी एक आरोपी की गाड़ी की चाबी निखिल के कान में लगी और उसे गंभीर चोटें आईं. निखिल ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सक्करदरा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.