नागपुर।(नामेस)। गिट्टीखदान के सुरेंद्रनगर इलाके में पतंग को लेकर हुए विवाद में एक परिवार के सदस्यों ने पड़ोसी के घर पर हमला कर तोड़फोड़ की. पीड़ितों के घर में लगे साउंड सिस्टम और मोटरसाइकिल को आरोपियों ने तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने गजानन शंकर तिवारी (45) की शिकायत पर शैलेष यादव (40), संजू यादव (23), अमित यादव (21) और 3 अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मकर संक्रांति पर तिवारी और यादव परिवार घर में पतंग उड़ा रहे थे. इसी दौरान यादव परिवार की पतंग कट गई. गजानन के परिजनों ने यादव परिवार के कटे पतंग का मांजा लूटा. इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में झगड़ा शुरू हो गया. यादव भाइयों ने तिवारी के घर पर हमला किया. गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी. इस हमले में पीड़ितों के घर का साउंड सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया और घर के सामने खड़े दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. घटना की सूचना तिवारी परिवार के सदस्यों ने पुलिस को दी. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अंतर्गत मामला दर्ज किया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.