हरिद्वार. धर्म संसद में भड़काऊ भाषण और महिलाओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना के शिव मंदिर के परमाध्यक्ष यति नरसिंहानंद को रविवार सुबह स्पेशल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायिक हिरासत में जिला कारागार शिफ्ट कर दिया गया. आरोपी पक्ष के अधिवक्ता उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि धर्म संसद मामले और महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर दर्ज मुकदमों को हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी. उत्तरी हरिद्वार के सर्वानंद गंगा घाट पर जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की गिरफ्तारी के विरोध में अनशन कर रहे यति नरसिंहानंद को शनिवार देर शाम को हरिद्वार कोतवाली पुलिस और एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया था. उनके खिलाफ शहर कोतवाली में धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने और मुस्लिम महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करने का एक मामला दर्ज है. देर रात उनकी गिरफ्तारी के विरोध में समर्थकों एवं संतों ने शहर कोतवाली में हंगामा किया था. पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर बितर किया था.