नागपुर।(नामेस)। गिट्टी खदान पुलिस थाना अंतर्गत मामूली विवाद को लेकर हुए झगड़े में आरोपियों ने युवक के सिर पर लोहे की पट्टी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिट्टी खदान परिसर के भिवसेनखोरी, बौद्ध विहार के पास रहने वाले फरियादी महेश कैलाश गजभिए (18) के साथ आरोपी अब्बास खान तैयब खान (20) ने शुक्रवार दोपहर को झगड़ा किया था. इस झगड़े को लेकर आरोपी अब्बास खान ने अपने साथी रितिक नायक (20) के साथ मिलकर गालीगलौज की और लोहे की पट्टी से सिर पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.