नागपुर।(नामेस)। कलमना पुलिस थाना अंतर्गत डीसीपी जोन 5 के आदेश से कुख्यात अपराधी सीताराम मंगल पाल (50) को 1 वर्ष के लिए शहर व ग्रामीण परिसर से तड़ीपार किया है. सीताराम गुलशन नगर, शिर्के लेआउट कलमना निवासी है. अपराधी के खिलाफ नागपुर शहर में कई गंभीर मामले दर्ज थे और वह लोगों में दहशत निर्माण कर रहा था. इसके चलते ही उसे तड़ीपार कर छत्तीसगढ़ में उसके रिश्तेदार के घर छोड़ा गया है.