नागपुर।(नामेस)। एमआईडीसी पुलिस थाने के पारधीनगर में रहने वाले एक 32 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक सचिन बाजीराव टिचकुले है. शुक्रवार को एमआईडीसी परिसर के पारधी नगर में रहने वाले सचिन टिचकुले (32) ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सचिन पेशे से ड्राइवर है और कर्ज होने की वजह से कुछ दिनों से तनाव में भी थे. सचिन को शराब पीने की भी लत है और इसके चलते ही पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा भी होता रहता था. उसे 9 महीने का एक बेटा है. शुक्रवार को भी सचिन का पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था इसके बाद उसने अपने कमरे में जाकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पंकज के शव को फंदे पर लटका हुआ देखकर पत्नी ने आसपास के पड़ोसियों को बुला कर शव को नीचे उतारा और इसकी जानकारी पुलिस को दी.