नागपुर।(नामेस)। हुड़केश्वर पुलिस थाना अंतर्गत एक साइकिल सवार 56 वर्षीय व्यक्ति को वाहन ने सामने से कुचल दिया. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक शंकर मारोतराव खडसे राजापेठ हुड़केश्वर निवासी बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हुड़केश्वर परिसर के राजापेठ निवासी शंकर खडसे (56) शुक्रवार को साईकल से त्रिशी योग अस्पताल के सामने से जा रहे थे. उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी (क्र.एमएच/वाई 9637) के चालक ने तेज गति से अपनी गाड़ी चलाते हुए शंकर को साइकिल सहित कुचल दिया. जिसमें घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. फरियादी संदीप ज्ञानेश्वर खडसे (41) की शिकायत पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.