नागपुर।(नामेस)। कलयुगी नराधम मामा ने अपनी ही 14 वर्षीय नाबालिग भांजी को हवस का शिकार बना लिया. इस घटना के बाद पीड़ित किशोरी के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक और घटना नागपुर के पांचपावली पुलिस थाना अंतर्गत सामने आयी. जहां पर एक 22 वर्षीय कलियुगी मामा ने अपनी ही भांजी को हवस का शिकार बनाया. पीड़ित किशोरी आठवी कक्षा में पड़ती है और उसके पिता मजदुरी करते हैं. आरोपी तिरोडा निवासी शुभम श्याम वैद्य (22) है. शुभम सितंबर महीने में काम के सिलसिले में नागपुर आया था. वह पांचपावली स्थित अपनी मुंहबोली बहन के घर रुका था. उसी दौरान मौका पाकर उसने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग भांजी के साथ करीब 2 महीने तक जबरदस्ती शारीरिक संबंध स्थापित किए और किसी को भी यह बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
मामा के गांव लौटने के बाद सामने आई हकीकत
किशोरी ने डर के मारे यह बात किसी को भी नहीं बताई थी. मामा के दिसंबर महीने में अपने गांव लौट जाने के बाद किशोरी ने इस घटना की जानकारी अपनी सहेली को दी. जिसके बाद सहेली ने ही इस पूरी वारदात को पीड़ित के परिजनों को बताया. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पांचपावली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.