तिलक मैदान में 10 खुली दूकानों का ठोका सील.

नगर निगम कर विभाग द्वारा की गई कड़ी कार्रवाई.

चंद्रपुर,मनपा कर वसूली दल ने जोन क्रमांक 2 के तिलक मैदान, नेहरू मार्केट में 10 स्टॉल सील कर दिए हैं, जिन पर 9 लाख 78 हजार रुपए का बकाया है। यह कार्रवाई नगर निगम कर विभाग द्वारा बार-बार चेतावनी दिए जाने तथा बकाया राशि के संबंध में तीन पूर्व नोटिस दिए जाने के बावजूद संपत्ति मालिकों द्वारा कर का भुगतान न किए जाने के बाद की गई है।

तिलक मैदान में रहनेवाली विठाबाई निंबालकर पर 62,922 रुपए, देविदास राहुलकर पर 1,10,809 रुपए, मंगला राउत पर 63,790 रुपए, इंदिराबाई बनकर पर 67,790 रुपए, किशोर येर्ने पर 40,294 रुपए, सईबाई निंबालकर पर 1,37,293 रुपए, अंजनाबाई खरतड पर 63,188 रुपए, दिनेश पायधान पर 2,23,525 रुपए, विजय आमटे पर 97,552 रुपए तथा चंद्रभागा मंगरुलकर पर 1,11,051 रुपए बकाया है। इससे पहले इन सभी को बकाया राशि के लिए तीन बार नोटिस भेजा गया था। हालांकि, नगर निगम कर विभाग ने कर चोरी के कारण संपत्तियों को सील कर दिया है।

चंद्रपुर शहर महानगरपालिका के माध्यम से कर वसूली के लिए जोनवार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें छुट्टी के दिन भी काम कर रही हैं। बकाया कर का भुगतान न करने वाले संपत्ति मालिकों की संपत्ति सील करने की कार्रवाई बड़े पैमाने पर चल रही है।

कुछ संपत्ति मालिक चेक के माध्यम से कर का भुगतान करते हैं, अधिकांश चेक बाउंस हो जाते हैं, लेकिन जिनके चेक बाउंस होते हैं, उनके खिलाफ नगर पालिका द्वारा आपराधिक कार्रवाई की जा रही है।

उक्त कार्रवाई मनपा आयुक्त विपिन पालीवाल के मार्गदर्शन में तथा अपर आयुक्त चंदन पाटिल, उपायुक्त मंगेश खवले, सहायक आयुक्त शुभांगी सूर्यवंशी, कर विभाग प्रमुख अनिल घुले, श्रीकांत होकाम, मनोज सोनकुसरे, अनिल नन्हेट, प्रल्हाद भावरकर, नीरज कमतलवार, गोपाल वालके तथा अतिक्रमण विभाग के कर्मचारियों के प्रत्यक्ष नियंत्रण में की गई।अगली खबर के लिए यहां क्लिक करेंI

तिलक मैदान में 10 खुली दूकानों का ठोका सील.
  • Save

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link