संसद में तिलमिला गए ओम बिड़ला, विरोध प्रदर्शन हंगामे से परेशां, कहा- बड़ा अफसोस है

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में जोरदार हंगामे और विरोध प्रदर्शन की बयार थम नहीं रही है. आज संसद सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने पार्लियामेंट परिसर में  विरोध प्रदर्शन किया. इस पर तिलमिलाए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने पक्ष और विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि जिस तरह से नारे, पोस्टर, मुखौटों का प्रयोग किया जा रहा है वह न सिर्फ अशोभनीय है, बल्कि हमारी नियम प्रक्रियाओं, संसदीय परंपराओं के अनुरूप भी नहीं हैं.

मौजूदा सेशन में हो रहे रोज रोज के हंगामे पर उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मैं देख रहा हूं संसद परिसर में जिस प्रकार के प्रदर्शन की जा रहे हैं, जिस प्रकार के मुझे बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है इसमें प्रतिपक्ष के बड़े नेताओं का आचरण-व्यवहार भी संसदीय मर्यादाओं के अनुकूल नहीं है.

ओम बिड़ला ने कहा कि संसद एक पवित्र स्थल है. इस भवन की एक उच्च गरिमा, प्रतिष्ठा, मर्यादा है. और इसी भवन में हमने आजादी भी प्राप्त की है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और संसद इस लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था हैं. संसद में देश की आकांक्षाओं, अपेक्षाओं को पूरा किया जाता है.

उनके भाषण के बीच में भी संसद के अंदर बीच बीच में हंगामा होता रहा. ओम बिड़ला ने कहा कि सहमति, असहमति हमारे लोकतंत्र की परंपरा रही है जो संविधान बनते समय भी हमने अभिव्यक्ति की है. लेकिन मेरा आपसे आग्रह है कि हमें गरिमा रखनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link