लखनऊ में 40 क्षत्रिय विधायकों की बैठक, ‘कुटुंब’ नाम से बना व्हाट्सएप ग्रुप — यूपी की सियासत में बढ़ी हलचल
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में बीजेपी और अन्य दलों के क्षत्रिय समुदाय के करीब 40 विधायक और एमएलसी एक साथ जुटे। इस मुलाकात को ‘कुटुंब’ नाम दिया गया और इसी नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है, जिसमें सत्ता और विपक्ष दोनों दलों के ठाकुर विधायक शामिल हैं।
बैठक का आयोजन बीजेपी एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने किया। इसमें बीजेपी के लगभग तीन दर्जन क्षत्रिय विधायक मौजूद रहे, जबकि सपा के दो बागी ठाकुर विधायक भी शामिल हुए। कुछ अन्य जातियों के विधायक भी वहां मौजूद थे, लेकिन संख्या में कम थे।
राजनीतिक गलियारों में इस बैठक को ठाकुर समुदाय के विधायकों को एक मंच पर लाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। ‘कुटुंब’ का अर्थ परिवार होता है, और इस पहल को यूपी की राजनीति में एक नए समीकरण के संकेत के तौर पर माना जा रहा है।