महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कहना है कि अगर राज्य में कोरोना से हालात ऐसे ही बने रहते हैं, तो लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है. महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन लगाने के संकेत भी दिए. उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में लोग डरे हुए हैं. अगर कोरोना से हालात ऐसे ही बने रहते हैं, तो मैं लॉकडाउन लगाने से मना नहीं कर सकता.” उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में हम महाराष्ट्र में सख्ती बढ़ाने जा रहे हैं. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग हैं लॉकडाउन लगाने का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने उद्योगपति आनंद महिंद्रा पर तंज कसते हुए कहा, “एक उद्योगपति कह रहे हैं कि लॉकडाउन लगाने की बजाय सरकार को स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने पर ध्यान देना चाहिए. इस पर मेरी उन लोगों से सिर्फ इतनी ही गुजारिश है कि वो मुझे डॉक्टर लाकर दें. मुझे ऐसे लोग लाकर दें, जो काम कर सकें.”
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu