बडते पेट्रोल, डिझेल, सिलिंडर गॅस, सोयाबीन तेल, सिमेंट, लोहा, आदी वस्तु के किमतो मै मोदी सरकार ने बडे पैमाने पर बडोतरी की उसके खिलाफ पारशिवनी शहर क॔रभाड रोड पर पालीवाल प्रेटोल पंप पर काग्रेस नेता हषॅवंधॅन निकोसै की अगुवाई मै आदोलन कीया गया। कायॅकताॅऔ ने आदोलन कर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध किया। पारशिवनी सावनेर माहामागॅ रोक कर विरोध कीया गया
रोज मराॅ की चिजो मै मोदी सरकार ने छ सालो मै जिवनाआवशयक चिजो की किमतो मै आये दिन बडोतरी कर देश के नागरीको के जिना दुभर कर दिया है। मोदी सरकार की और सै कि जा रही किमतो मै बडोतरी के खिलाफ देशभर मै मोदी सरकार के खिलाफ रोष पनपता जा रहा है । वही सोमवार को देश भर मै काॅग्रेस की और सै आदोलन कर विरोध किया गया। मोदी सरकार की निती के खिलाफ रोष दशाॅया गया। मोदी सरकार साधारण परिवार को राहत देने के बजाय परेशान कर रही है । जिवनाआवशयक रोजमराॅ की चिजो की किमतो मै बडोतर कर देश के लोगो को भुका मारने की साजिश रची जा रही है ।इसतरह की बाते आदोलन कारी नेता औ ने आदोलन स्थल पर कि। इस आदोलन मै भारी सःखया मै काॅग्रेस कायॅकताॅ सामील हुये थे। जिसमै
काग्रेस कायॅकताॅ नीकेश भोयर,अमजद पठाण, प्रमोद काकडे, वाहिद शेख, जालीम शेख, निलेश भगडकर, कुणाल थोटे, कुणाल केचे, दिवाकर काळे, कृष्णा रांगणकर, कुंदन हिवरकर, राकेश महल्ले, रोशन थोटे, अरविंद देशभ्रतार, प्रमोद गजभिये, उमेश घेर, धनराज तायवाडे, गुंडेराव चव्हाण, प्रशांत लकडकर, मंगेश मुलरवार, आकाश नेवारे, चेतन खोरगडे और सामान्य नागरीक बडी संख्या मै शामिल हुये थे। आदोलन को देखते हुये पारशिवनी पोलिस विभिग को और सै भारी पोलीस बंदोबस्त किया गया था।