
नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 11 वर्षों के कार्यकाल में पहली बार रेशमबाग स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्मृति मंदिर जाएंगे। इससे पहले वे कई बार नागपुर आ चुके हैं और संघ पदाधिकारियों से भी चर्चा कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने अब तक रेशमबाग या महल स्थित संघ मुख्यालय का दौरा नहीं किया था। इसको लेकर कई राजनीतिक चर्चाएं होती रहीं। अब गुढ़ीपाड़वा के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी स्वयं इन अटकलों पर पूर्ण विराम लगाने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में महामेट्रो संचालक श्रावण हार्डीकर, मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी, एनआईटी चेयरमैन संजय मीणा, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, सहपुलिस आयुक्त निसार तांबोली समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में पीएम मोदी के एयरपोर्ट आगमन, स्मृति मंदिर रेशमबाग, दीक्षाभूमि, माधव नेत्रालय और सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी ली गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को नागपुर पहुंचेंगे, जहां वे रेशमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार स्मारक मंदिर और दीक्षाभूमि का दौरा करेंगे। इसके बाद वे माधव नेत्रालय के विस्तारित भवन के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने 2007 में इस स्मारक का दौरा किया था, लेकिन उस समय वे प्रधानमंत्री पद पर नहीं थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार इस ऐतिहासिक स्थल का दौरा करेंगे।