नागपुर में पुलिसकर्मी बनकर लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शहर में पुलिसकर्मी बनकर लोगों से नगदी ठगने वाले अपराधी को क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा। आरोपी की पहचान सुधीर लोखंडे, निवासी गांधीनगर, बजाज नगर के रूप में हुई है।
पंचवटी नगर निवासी करण पखाले 13 सितंबर की दोपहर एक्टिवा से लालगंज के झाड़े चौक से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक अन्य एक्टिवा (क्र. एमएच/49/एवी/4622) सवार युवक उनके पास आकर रुका। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उसने वाहन की जांच शुरू की।जांच के दौरान पखाले की डिक्की से 28 हजार रुपये मिले। आरोपी ने पखाले को धमकाया कि उनकी गाड़ी पर भारी फाइन पेंडिंग है और रकम जब्त कर ली। साथ ही लकड़गंज थाने आने को कहा। बाद में शांतिनगर पुलिस थाने में इस मामले में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज हुआ।
क्राइम ब्रांच यूनिट-3 की जांच में आरोपी सुधीर लोखंडे का नाम सामने आया। शनिवार को उसके बजाजनगर क्षेत्र में होने की जानकारी मिली। यूनिट-3 ने कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया। उसके पास से 28 हजार रुपये और वारदात में इस्तेमाल एक्टिवा बरामद की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि लोखंडे पेशेवर अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से 5 केस दर्ज हैं। वह अक्सर पुलिसकर्मी बनकर लोगों को ठगता रहा है। कई मामले तो अभी तक दर्ज ही नहीं हुए हैं।

  • Save

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link