नागपुर में आयोजित होगा 9वां अखिल भारतीय किराड़, किरात, किरार समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन

फरवरी 2025 में देशभर के 5000 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना

नागपुर. समाज की एकता और विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से आगामी फरवरी 2025 में नागपुर में अखिल भारतीय किराड़, किरात, किरार, धाकड़, नागर, मालव, और पंजाबी किराड़ समाज का 9वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में समाज के युवाओं के लिए वैवाहिक परिचय सम्मेलन, समाजसेवियों का सत्कार और मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा।

नागपुर में आयोजित होगा 9वां अखिल भारतीय किराड़, किरात, किरार समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन
  • Save

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय किराड़ समाज सेना महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीपसिंह सूर्यवंशी ने बताया कि यह आयोजन समाज की सामाजिक समरसता और विकास को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज को एक मंच पर लाना और उसे विकास के लिए प्रेरित करना आज की आवश्यकता है।

सूर्यवंशी ने बताया कि देशभर में फैले किराड़, किरात, किरार, धाकड़, नागर और पंजाबी समाज को आपस में जोड़ने और उनकी सामूहिक पहचान को सशक्त बनाने का यह प्रयास है। इस अधिवेशन में सामाजिक और आर्थिक पहलुओं पर चर्चा के साथ समाज के अति विशिष्ट लोगों का सम्मान भी होगा।

आरक्षण और शिक्षा में उपलब्धियां

 सूर्यवंशी ने समाज को महाराष्ट्र में आरक्षण दिलाने में समाजसेवियों और नेताओं के योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस और विधायक कृष्णा भाऊ खोपडे के सहयोग से समाज को आरक्षण का लाभ मिला। आज समाज के युवा शिक्षा, चिकित्सा, उद्यम और रोजगार के क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

विशिष्ट अतिथि होंगे देवेंद्र फडणवीस

कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सूर्यवंशी ने बताया कि जल्द ही इस आयोजन की पूरी रूपरेखा प्रकाशित कर देशभर के समाज बंधुओं को भेजी जाएगी।

बैठक में शामिल प्रमुख लोग

इस महत्वपूर्ण बैठक में महाराष्ट्र किराड़ समाज संगठन के अध्यक्ष राजेश झाड़े पाटील, अनिल महादुले, किशोर महादुले, सुरेश बालकोटे सहित कई वरिष्ठ समाजसेवी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का प्रभावी संचालन प्रोफेसर तेजसिंह किराड़ ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link