नगरधन साप्ताहिक बाजार में हादसा – तेल की कढ़ाई में गिरे युवक की

रामटेक

रामटेक तहसील के नगरधन गांव में शनिवार शाम साप्ताहिक बाजार के दौरान हुए एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। नाश्ते की दुकान पर गरम तेल की कढ़ाई में गिरने से गंभीर रूप से झुलसे युवक ने नागपुर मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना का विवरण
मृतक की पहचान प्रशांत कुवरलाल मसुरके (उम्र 25, निवासी चिचाला, तहसील रामटेक) के रूप में हुई। प्रशांत अविवाहित था और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी। वह अपने पिता के साथ खेत मजदूरी कर गुजर-बसर करता था। बताया जाता है कि उसे शराब की लत थी।शनिवार शाम वह नगरधन के साप्ताहिक बाजार में पहुंचा, जहां विक्की विजय जनबंधू (निवासी हिवराबाजार, तहसील रामटेक) अपने भाई के साथ नाश्ते की दुकान लगाता है। प्रशांत नशे की हालत में दुकान पर आया और गरम भजिये लेने की जिद करने लगा। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधा गरम तेल की कढ़ाई में गिर पड़ा।

  • Save

बचाव और इलाज
हादसा होते ही आसपास के दुकानदारों ने उसे बाहर निकाला और तुरंत ग्राम पुलिस पटेल नितेश सावरकर को खबर दी। पहले उसे रामटेक के उपजिला अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उसे नागपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, जहां रविवार तड़के लगभग 5 बजे उसकी मौत हो गई।

रामटेक पुलिस ने जानकारी दी कि इस घटना में अब तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link