उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा 1 अक्टूबर को पानीपत-खटीमा हाईवे पर तितावी थाना क्षेत्र के पास हुआ.
जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.