
हरसुल क्षेत्र के मूलनिवासी नगर में रहने वाले बेघर नागरिकों ने जिल्हाधिकारी कार्यालय के सामने निवास की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया है। इस दौरान प्रदर्शनकारी नागरिकों ने आंदोलन स्थल पर पत्थरों की चूल्हे जलाए और वहीं पर अपना अस्थायी ठिकाना बना लिया।दरअसल, हरसुल की गायरान जमीन पर कई बेघर लोग रह रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू करने के लिए महानगरपालिका के अतिक्रमण हटाव दस्ते ने दो दिन पहले वहां से अतिक्रमण हटाकर जगह खाली करवा ली। इस कार्रवाई से बेघर हुए नागरिकों ने पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया की जिला शाखा के विजय वानखेडे के नेतृत्व में जिल्हाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।प्रदर्शनकारी नागरिकों ने कार्यालय के सामने ही अपने घर-गृहस्थी का सामान जमा कर दिया और कहा कि “जब तक हमें रहने की जगह नहीं मिलती, तब तक यहीं पर खाना बनाएंगे और यहीं रहेंगे।” इस आंदोलन से प्रशासन के सामने बेघर नागरिकों के पुनर्वास का सवाल एक बार फिर गंभीर रूप से खड़ा हो गया है।