गुरुकुल पब्लिक स्कूल में स्नेह सम्मेलन संपन्न

चंद्रपुर ,गुरुकुल पब्लिक स्कूल में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित हुआ. उद्घाटन शाला संचालक व प्राचार्य राजेंद्र सोनवाने के हस्ते एवं प्रमुख अतिथि के रूप मे सौ, नेहा राजेन्द्र सोंनवाने उपस्थिति में हुआ सभी विद्यार्थियों के लिए फूल डेकोरेशन, विभिन्न खेल, क्रिकेट, कबड्डी, रंगोली व शारिरिक उत्साहवर्धक खेल भी रखे गए, जिसमें बच्चों ने

पब्लिक
  • Save

उत्साहपूर्वक भाग लिया. विशेष रूप से सभी कार्यक्रम पालकों की ओर से सराहनिय रहे सफलतार्थ गुरुकुल पब्लिक स्कूल के कर्मचारी देवांगना ठाकुर, सरिता कटरे, प्रेमलता कावडे, प्रविण एच. तुरकर, रमेश ठाकुर, प्रमोद बीसेन भारती लोहाडे वर्षा रहागडाले, स्वाती गुडेया प्राची चौरे, ज्योती रक्तसीगे, मीनाक्षी पटले, प्रियंका मडावी, रुहाँजनी

उके, कविता पागोंटे, नाजुल बागड़े, कावेरी धाटकर, प्रीति भेलावे पिंकी चुटे, समिता मेश्राम, लता भ्रगलासतव, आरती शेंदरे, रीता गायधने, अंजू एस. चुटे खेमू पाथोडे, रंजना किरमोरे, दुर्गा सवालाखे, श्रीमती पटले, विकास टेम्भरे ने प्रयास किया. संचालन शिक्षिका दुर्गा बाविस्कर, पल्लवी बीसेन, ने किया. आभार प्रमोद बीसेन ने माना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link