
नाशिक: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के गुढीपाडवा मेळावा को लेकर नाशिक से 9,000 से 10,000 कार्यकर्ता मुंबई के लिए रवाना होंगे। मनसे नेता दिनकर पाटील ने बताया कि कार्यकर्ताओं का सफर सुबह 10 बजे मनसे कार्यालय से शुरू होगा। इस यात्रा में नाशिक शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।मनसे आगामी महापालिका चुनावों में 31 प्रभागों से उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है। दिनकर पाटील ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और अन्य दलों के कई नेता भी मनसे में शामिल होने के लिए इच्छुक हैं। उन्होंने दावा किया कि मनसे इस बार चुनाव में दमदार प्रदर्शन करेगी।मनसे ने गोदावरी नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस अभियान के तहत हर तीन महीने में समीक्षा बैठक होगी, जिसमें नदी की स्वच्छता को लेकर ठोस फैसले लिए जाएंगे।नाशिक में पानी की समस्या को लेकर मनसे जल्द ही महापालिका को ज्ञापन सौंपेगी। पार्टी इस मुद्दे का ठोस समाधान निकालने के लिए लगातार फॉलो-अप करेगी। दिनकर पाटील ने कहा कि मनसे आम जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देकर प्रशासन पर दबाव बनाएगी।गुढीपाडवा मेळावा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के लिए शक्ति प्रदर्शन का बड़ा अवसर माना जा रहा है। पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।