पवित्र रमजान पर्व पर मुस्लिम समुदाय द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें हिंदू-मुस्लीम बंधुओं ने हिस्सा लेकर सर्वधर्म एकता का संदेश दिया.इस अवसर पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनिल मस्के, खापा के थानेदार विशाल गिरी अतिथीओं के तौर पर उपस्थित थे. इफ्तार पार्टी में भाजपा महामंत्री पीयूष बुरडे, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, पूर्व नगराध्यक्ष पराग चिचखेडे, छगन कवडे, किशोर बुरडे तथा शहर के अन्य गनमान्य नागरीक उपस्थित थे. इफ्तार पार्टी का आयोजन मकसूद शेख, गफूर शेख, साजिद, रहमान शेख, इकबाल शेख, जाहिद शेख, शाहिद शेख व मस्जिद कमेटी द्वारा किया गया.
