केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दिया ज्ञापन

समुद्रपुर।

केंद्रीय सड़क परिवहन, लघु और सूक्ष्म उद्योग मंत्री नितिन गडकरी 18 अक्टूबर को वर्धा दौरे पर आए थे। समुद्रपुर तालुका की प्रधान मंत्री आवास योजना फॉर्म (डी) सूची में 4512 लाभार्थियों को अपात्र घोषित किया गया है इस बारे में जिला महामंत्री किशोर दिघे के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी समुद्रपुर द्वारा उन्हें ज्ञापन दिया गया। समुद्रपुर पंचायत समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत ने आम सभा बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना प्रपत्र (डी) के लाभार्थियों का चयन किया गया था ग्राम पंचायत के माध्यम से पंचायत समुद्रपुर भेजा गया लाभार्थियों का चयन करने के लिए समुद्रपुर की ओर से एक ऑनलाइन सर्वेक्षण किया गया था। लेकिन सर्वेक्षण करने वाली प्रणाली ने पात्र लाभार्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया। यह सर्वे 60 फीसदी घरों से बैढकर किया गया था। जब यह सर्वे किया गया तो सरपंच जिलापरीषद सदस्य विश्वास में नहीं लेकर सर्वे किया। और जनप्रतिनिधियों के विचार नहीं लिए गए। परिणामस्वरूप समुद्रपुर तालुका में केवल 5046 लाभार्थी पात्र हुए और 4512 लाभार्थी अपात्र घोषित किए गए। अपात्र होने वाले लाभार्थियों में भूमिहीन, मजदूर, विधवा और जरूरतमंद लाभार्थी शामिल थे। कृषि सहायक, ग्रामसेवक जैसे सरकारी कर्मचारियों से समुद्रपुर तालुका में 4512 लाभार्थियों का पुनः सर्वेक्षण करने का अनुरोध केंद्रीय मंत्री गडकरी को अनुरोध किया गया। इस दौरान ज्ञापन की दखल लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने संबधीत मंत्रायल से बात करके न्याय देने का आश्ववासन दिया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार को मिलने वाला अनुदान एक लाख बीस हजार है और शहरी क्षेत्रों में एक ही परिवार द्वारा प्राप्त अनुदान दो लाख पचास हजार है यह ग्रामीण लोगों के साथ अन्याय है। तब अनुदान की राशि को ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ाकर तीन लाख कर दिया जाए, इस मुद्दे पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *