एनसीसी नागपुर ग्रुप कमांडर ने किया कैंप का निरिक्षण   

ग्रुप कैप्टन एम कलीम, एनसीसी नागपुर ग्रुप कमांडर ने 17 फरवरी  को नागपुर के DHANWATE  नेशनल कॉलेज में 196 कैडेट्स के लिए 15 से 19 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे पांच दिवसीय एनसीसी कैंप का निरीक्षण किया वही  86 कैडेटों के लिए  नबीरा महाविद्यालय , काटोल में 20 Mah Bn  कर्नल ए चंदना, लेफ्टिनेंट कर्नल एस कदम और प्रशिक्षकों की उनकी टीम द्वारा निरिक्षण किया ।

inbcn

 कैडेट एनसीसी प्रशिक्षण के अपने दूसरे और तीसरे वर्ष में हैं और एनसीसी, ‘बी’ और ‘सी’ प्रमाण पत्र परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे, जो शिविर के सफल होने के बाद ही होंगे। वे ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग के बारे में इस कैंप में  जानेंगे।  इस कैंप के  दौरान सेवा विषय पर रणनीति, नेतृत्व पर व्याख्यान, टीम भावना, ये  कर्नल अमित दलवी  द्वारा प्रेरक व्याख्यान दिया जायेगा।  एसएसबी साक्षात्कार पर सुझाव और लता मंगेशकर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा कोविड येतिहातो के बारे में जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *