एंजेल लेडीज क्लब की ओर से संक्रांति हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन 

नागपुर. एंजेल लेडीज क्लब द्वारा आयोजित संक्रांति हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में 300 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। यह कार्यक्रम क्लब की डायरेक्टर सविता आनंद असावा द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें सभी के लिए प्रवेश मुफ्त रखा गया था।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में उर्वशी शंभरकर, बालाजी गारमेंट्स की प्रीति नगड़िया, स्माइल फ्यूचर की डायरेक्टर सलोनी मंडे, स्ट्रॉबेरी फार्महाउस की डायरेक्टर रेणु मोदी, ऑप्टिकल्स की डायरेक्टर प्रज्ञा मोदी, महा चाय की डायरेक्टर कीर्ति कुलकर्णी, स्क्रीन स्क्वायर क्लीनिक की डायरेक्टर आयशा भावन, एनजीओ की सुषमा कांबले और जूरी के रूप में आंचल जगताप व अपूर्व धाकुडकर मौजूद थे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खंडेलवाल ज्वैलर्स, आदित्य अनघा मल्टी कोऑपरेटिव सोसाइटी, बालाजी गारमेंट्स, गोपाल नमकीन, महा चाय, बीसीएन न्यूज़ और नागपुर मेट्रो समाचार मीडिया पार्टनर के रूप में सहयोगी बने। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें उखाणा कंपटीशन, किड्स फैशन शो, संक्रांति क्वीन फैशन शो, पतंग सजावट प्रतियोगिता, हवा दागिना प्रतियोगिता, और कुकिंग प्रतियोगिता शामिल थी।

इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं में सौ. कुसूम ताई, कु. निष्का, सौ. स्नेहल को घोषित किया गया। संक्रांति क्वीन का खिताब प्राजक्ता आयर ने जीता, किड्स कंपटीशन की विजेता काव्या आयर बनीं, पतंग सजावट प्रतियोगिता के विजेता लता भंडारकर और भारती घाटे रहे, और ‘कल बात होगी ना’ प्रतियोगिता की विजेता कोमल यादव रहीं। यह कार्यक्रम एक रंगारंग और यादगार आयोजन के रूप में समापन हुआ। अगली खबर के लिए यहां क्लिक करेंI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link