
कोल्हापुर: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार कोल्हापुर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने गाड़ियों की कमी और सुरक्षा ताफे की खामियों को लेकर नाराजगी जताई। जैसे ही वे कोल्हापुर एयरपोर्ट से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए।उपमुख्यमंत्री पवार जिस गाड़ी से यात्रा कर रहे थे, उसमें कुछ खामियां पाई गईं, साथ ही उनके काफिले में आवश्यक डीवी कारों (सुरक्षा वाहनों) की संख्या कम थी। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने जिलाधिकारी अमोल येडगे से तत्काल नई गाड़ियां खरीदने के निर्देश दिए।अजित पवार ने तत्काल आदेश जारी करने की बात कही और जिलाधिकारी को जल्द से जल्द नई कारें उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आज ही ऑर्डर दें और नई गाड़ियां खरीदें ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानियां न हों।इस पूरे घटनाक्रम से साफ है कि उपमुख्यमंत्री पवार सुरक्षा और प्रशासनिक सुविधाओं में किसी भी तरह की कमी को बर्दाश्त नहीं करने के मूड में हैं।