
शिवसेना (ठाकरे गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज एक पत्रकार परिषद में बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने “सौगात ए मोदी” कार्यक्रम को सत्ता का सौदा करार देते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव से पहले मुस्लिमों को लुभाने के लिए ये योजना लाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि “वर्षभर होली के नाम पर मुस्लिमों के खिलाफ शिमगा करने वाले, अब चुनाव आते ही उन्हें पुरणपोळी खिला रहे हैं।”
बीजेपी के झंडे से हरा रंग हटाने की चुनौती
उद्धव ठाकरे ने कहा कि “बीजेपी हमें हिंदुत्व छोड़ने का आरोप लगाने से पहले अपने झंडे से हरा रंग हटा दे।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का असली चेहरा बेनकाब हो गया है और यह केवल सत्ता के लिए कोई भी समझौता कर सकती है।
सरकार की योजनाओं पर सवाल
ठाकरे ने सवाल उठाया कि “लाडकी बहिण योजना, कर्जमाफी और बिजली बिल माफी जैसे वादों का क्या हुआ?” उन्होंने अजित पवार के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि “अब वे खुद कह रहे हैं कि उन्होंने कभी कर्जमाफी का वादा किया ही नहीं।”
सरकार पर भ्रष्टाचार और अपराधों को बढ़ावा देने का आरोप
उद्धव ठाकरे ने राज्य सरकार को असफल बताते हुए कहा कि “सोमनाथ सूर्यवंशी हत्या, संतोष देशमुख हत्या, स्वारगेट बलात्कार और सड़क घोटाले जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन सरकार केवल चुनावी प्रचार में व्यस्त है।”
नागपुर दंगे पर सरकार को घेरा
उन्होंने नागपुर दंगों को लेकर भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि “सरकार इसकी लीपापोती करने में लगी है।” उन्होंने सरकार को “अस्थिर” बताते हुए कहा कि यह केवल वादे कर रही है, लेकिन काम कुछ नहीं हो रहा।उद्धव ठाकरे ने अंत में कहा कि यह अधिवेशन कब्रों से लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा तक सीमित रहा, जबकि असली मुद्दों पर सरकार का ध्यान ही नहीं है।