समुचे देश में 75 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्हाससे मनाया गया. इस अवसरपर नगर परिषद कार्यालय में मुख्याधिकारी हर्षला राणे व्दारा ध्वजारोहण कीया गया, तो वही जयस्तंभ बाजार चौक मे शहर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष पवन जैस्वाल के हस्ते शहर काँग्रेस कमेटी के सचिव विजय बसवार तथा शहरके गणमान्योकी उपस्थितीमे तो पोलीस स्टेशन सावनेर में पुलिस उपविभागीय अधिकारी अजय चांदखेडे के हाथो थानेदार मारुती मुलूक तथा सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारीयो के उपस्थिती में ध्वजारोहण किया गया. साथ ही शहरके सभी शासकीय निमशासकीय कार्यालयो में ध्वजारोहण किया गया. पश्चात शहरका मुख्य शासकीय ध्वजारोहण तहसील कार्यालयके प्रांगण में उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे के हस्ते तहसीलदार प्रताप वाघमारे, तहसील के सभी अधिकारी कर्मचारी, शिक्षकवृंद, स्वातंत्रता संग्राम सेनानी, प्रतिष्ठित नागरिक आदीके उपस्थिती में ध्वजारोहण संपन्न हुआ. इस अवसर पर सावनेर पुलिस तथा होमगार्ड के सैनिक, एनसीसी कँडेट व्दारा पथसंचालन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। 15 अगस्त को सुबह से ही रिमझिम बारिश के बावजुद भी सभी में भरपूर जोश दिखाई दिया। हर कोई राष्ट्रीय ध्वजको सलामी देने हेतू ललाईत था। शहरके चौक चौकमे गुब्बारे, राष्ट्रीय ध्वज तथा साऊंड सिस्टीम लगाकर देशभक्ती गीतो के साथ शालेय छात्रो की रैलीयोका उत्साहसे स्वागत किया।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu