आरटीओं मग्न हैं वसुली में हो रहें सडक हादसे

सडक सुरक्षा के संदर्भ में दी RTO को ज्वाईंट एक्टीव कमेटी संस्थापक अध्यक्ष प्रल्हाद अग्रवाल तथा भाईचारा राजमार्ग परिवाहन सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र मिश्रा द्वारा चेतावणी दी गई। ज्वाईंट एक्टीव कमेटी की ड्रायवरो का किमती समय खत्म ना हो इस लिए अथक प्रयास करने का आश्वासन भी दिया၊परिवहन माफिया के मुख्य अड्डे बने हुए है RTO चेक पोस्ट???जो साबित हो रहा है मौत का सौदागर, सड़क हादसे के मुख्य कारण आरटीओ हैं ऐसा मिश्रा ने कहा၊सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा सभी प्रकार के लोगों का फर्ज और कर्तव्य बनता है सड़क सुरक्षा व्यवस्था को ठीक रखना। ड्राईवर ( सार्थी भाई ) का कीमती समय को खत्म करने का प्रयास का काम RTO चेक पोस्ट के प्रभारी अधिकारी हाइवे पर RTO के कर्मचारी गाड़ी को रोकते हैं चेकिंग के नाम से फिर करते हैं अवैध रूप से पैसे की वसूली हर सौ किलोमीटर की दूरी पर जिससे ड्राइवर का काफी समय खराब हो गया।आगे वही ड्राइवर अपना कीमती समय की भरपाई एवं दिए गए समय पर माल को पहुंचाने के लिए प्रयास करता है लेकिन उसका उस समय मानसिक तनाव से भरपूर हो जाता है जिससे उस समय सड़क हादसे होने की संभावना बढ़ जाती हैं। इसी तरह से लाखों लोगों की जिंदगी हर दिन खत्म हो रही हैं और उस परिवार का जीवन अंधकार में बदल गया सिर्फ सड़क हादसे के कारण जिसका मुख्य भूमिका है परिवहन माफिया जो खुद सरकार एवं परिवहन अधिकारी करते हैं। गांव से लेकर शहर से लेकर प्रदेश तक के हर नागरिक को इस तरह के भ्रष्टाचार का विरोध करना चाहिए जो सड़क हादसे के मुख्य कारण है၊ गांव से लेकर जिला एवं प्रदेश की बदनामी, राजस्व का भारी संख्या में नुकसान, लाखों लोगों का रोजगार सड़क मार्ग से खत्म, भयमुक्त सफर तय करना मुश्किल होगा ऐसा वक्तव्य ज्वाईंट एक्टीव कमेटी संस्थापक अध्यक्ष प्रल्हाद अग्रवाल तथा भाईचारा राजमार्ग परिवाहन सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र मिश्रा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *