कृष्ण जन्माष्टमी की धूम
देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। इस बार जन्माष्टमी का पूजन मुहूर्त 17 अगस्त की रात 12:04 से 12:47 तक रहेगा। भक्त भगवान श्रीकृष्ण के लिए 56 भोग, झूला सजावट और विशेष मंत्रों का जाप कर रहे हैं।
काली जयंती का पर्व
आज 15 अगस्त को भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि पर काली जयंती मनाई जा रही है। मां काली की उपासना के लिए विशेष पूजन विधि और शुभ मुहूर्त की जानकारी दी गई है।
मध्यप्रदेश में धार्मिक विवाद
रायसेन जिले के एक स्कूल में हिंदी वर्णमाला चार्ट में धार्मिक शब्दों जैसे ‘क’ से ‘काबा’, ‘म’ से ‘मस्जिद’, ‘न’ से ‘नमाज़’ शामिल होने पर विवाद हुआ। शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।
महावातार नरसिंह फिल्म की सफलता
धार्मिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म महावातार नरसिंह ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ₹147.3 करोड़ की कमाई कर साहो को पीछे छोड़ दिया है। इसकी धार्मिक कथा ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया।