अवैध गौहत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

नागपुर. क्राइम ब्रांच युनिट 2 की टीम  ने गोपनीय जानकारी के आधार पर छापामार कार्रवाई कर अवैध गौहत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सदर थाने के गाले क्षेत्र में हुई, जहां एक गुप्त सूचना के आधार पर एक खोली में छापेमारी की गई।

अवैध गौहत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार
  • Save

पुलिस ने बताया कि, आरोपियों ने 15 गोवंशीय जानवरों को  कत्ल करने की इरादे से निर्दयता से बांधकर  रखा था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नजीम कुरैशी, साबीर कुरैशी, और नसीर कुरैशी का समावेश है।

इन गोवंश की कीमत लगभग 1,50,000 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इन जानवरों को गौशाला में भेजा गया है।

फिर्यादी पुलिस उपनिरीक्षक मनोज राऊत की शिकायत पर भारतीय पशु क्रूरता निरोधक अधिनियम 1976 और महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण अधिनियम 1960 के तहत सदर  थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link