शहर के प्रथम नागरिक महापौर के लिए शहर में बंगला रहे इसके लिए कई दशकों से प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन कई कारणों से यह संभव नहीं हो पाया है. अब पुनः एक बार इस तरह के प्रयास होने जा रहे हैं. मनपा की आम सभा में महापौर के बंगले के लिए पीडब्ल्यूडी की जगह मांगने का प्रस्ताव रखा जा रहा है जिसे मंजूरी मिलने की भी संभावना जताई जा रही है.
बताया जाता है कि सीताबर्डी अंतर्गत नगर भूमापन क्रमांक 1612 की 31,080 वर्ग फुट जमीन पीडब्ल्यूडी की तो है लेकिन इसे सार्वजनिक या निम-सार्वजनिक उपयोग के रूप में डीपी प्लान में शामिल किया गया है. यही जमीन महापौर के बंगले के लिए सरकार से मांगने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
विशेषतः गांधीनगर स्थित वर्तमान इंदिरा गांधी अस्पताल की जमीन पर महापौर का बंगला प्रस्तावित था किंतु इसका विरोध होने के बाद वर्ष 1985 में इसे रद्द कर दिया गया. इसी तरह एम्प्रेस मिल द्वारा राजनगर में भी एक बंगला उपलब्ध कराया गया था. बाद में महानगरपालिका ने इसे नीलाम कर दिया. अब पुनः बंगले के लिए सरकार से जमीन लेने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.