राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के ८० वे जन्मदिन के अवसर पर संपूर्ण महाराष्ट्र के अलग अलग हिस्सों में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये शरद पवार को बधाईया दी गई , इसी श्रृंखला में नागपुर के वसंतराव देशपांडे सभागृह में भी गृह मंत्री अनिल देशमुख के उपस्थिति में विडिओ कॉन्फ्रेसिंग के जरिये उन्हें बधाई दि गई।
महारष्ट्र राज्य के पूर्व मुख्य मंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री, और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार शनिवार को ८० वर्ष के हुए। जिसके चलते उन्हें संपूर्ण महाराष्ट्र से बधाईया दी गई। इसी बिच नागपुर के वसंतराव देशपांडे सभागृह में भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर वीडियो रैली की गई। इस अवसर पर गृह मंत्री अनिल देशमुख, पूर्व मंत्री रमेश बंग समेत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अनेक अधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान शरद पवार की प्रशंसा करते हुए अनिल देशमुख ने कहा की सरकार चाहे कोई भी हो लेकिन किसानो की समस्या समझने वाला नेता एक ही है और वो शरद पवार है।