विस्तारा एयरलाइन ने हवाई यात्रियों के लिए टिकट बुक करना आसान कर दिया है. अब यदि आप विस्तारा एयरलाइन की टिकट बुक करते है. तो आपको किसी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. विस्तारा एयरलाइंस के मुताबिक आप अब सीधे गूगल सर्च पर जाकर उसकी फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं. आइए जानते है गूगल सर्च पर जाकर आप कैसे टिकट बुक कर सकते हैं.
गूगल से कैसे बुक करें टिकट- विस्तारा एयरलाइन के अनुसार यात्री अब सीधे गूगल के फीचर ‘बुक ऑन गूगल’ पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. विस्तारा एयरलाइंस के मुख्य वाणिज्य अधिकारी विनोद कण्णन ने कहा कि, हमें पूरी उम्मीद है कि बुक ऑन गूगल के नए फीचर से यात्रियों को बिना किसी परेशानी के टिकट बुक करने में बेहतर अनुभव मिलेगा. इसके साथ ही यात्रियों को अब विस्तारा की टिकट के लिए दूसरे ऐप पर भी निर्भर नहीं रहना होगा.
31 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध- कोरोना संकट के चलते डीजीसीए ने भारत में कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही पर रोक 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है. देश में 31 दिसंबर तक न कोई कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ान भारत से बाहर जाएगी और न ही दूसरे देश से आ सकती है. हालांकि, इस दौरान वंदे भारत मिशन के तहत जाने वाली खास उड़ानें जारी रहेंगी. इससे पहले डीजीसीए ने इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक 30 नवंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया था.