वर्धा जिले के हिंगनघाट में राष्र्टिय माहार्माग 7 नांदगांव चौक के पास भारत पेट्रोल पंप के पास तेज़ गति से आ रहा एक ट्रक पलट गया और ड्राइवर गंभीर जखमी हो गया नांदगांव चौक पर पेट्रोल पंप के पास सड़क की नियोजन नहीं होने से पंप के पास बडी खाई हो गई है उंची जगाहा के कारण ट्रक (टीएस 01 टुसी 1057)अचानक पलट गया और इस हादसे मे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको उपचार के लिये तात्काल नागरीकोने रुग्णालय मे दाखल किया