पुणे के इस हवाई अड्डे का बदलेगा नाम, अजित पवार के प्रस्ताव को महाराष्ट्र विधानसभा ने किया पारित

पुणे के लोहेगांव हवाई अड्डे के नाम बदलने को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की ओर से प्रस्तावित किया गया था और इसे विधानसभा की तरफ से पारित कर दिया गया.

महाराष्ट्र विधानसभा ने 19 दिसंबर को पुणे के लोहेगांव हवाई अड्डे का नाम बदलकर “जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज हवाई अड्डा” करने का प्रस्ताव पारित किया. इस प्रस्ताव को अब आवश्यक कार्रवाई और हवाई अड्डे का नाम बदलने के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.

यह प्रस्ताव महाराष्ट्र विधानसभा के नियम 110 के तहत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की ओर से प्रस्तावित किया गया था और इसे विधानसभा की तरफ से पारित कर दिया गया. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने पुणे हवाई अड्डे का नाम बदलने का प्रस्ताव पहले ही पारित कर दिया है.

दरअसल, महायुति की पिछली सरकार ने बीते सितंबर में पुणे एयरपोर्ट का नाम बदलकर ‘जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज एयरपोर्ट’ रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. यह अहम फैसला एक कैबिनेट बैठक में लिया गया था और अब यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.

तुकाराम महाराज के नाम पर क्यों रखा गया नाम?
पिछली एकनाथ शिंदे सरकार में नागरिक उड्डयन और सहयोग राज्य मंत्री रहे मुरलीधर मोहोले ने इस फैसले का ऐलान करते हुए बताया था, “जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज का जन्म लोहेगांव में हुआ था. जहां पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थित है. तुकाराम महाराज ने अपना बचपन भी लोहेगांव में बिताया था.”

उन्होंने कहा था, “तुकाराम महाराज ने अपना बचपन भी लोहेगांव में बिताया था. इसलिए लोहेगांव और तुकाराम महाराज का एक गहरा संबंध है. इसलिए हमने इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के सामने पेश किया, जिसमें गांव वालों और महाराष्ट्र के सभी वर्कारी समुदाय की इच्छा भी शामिल है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link