नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली स्विगी जल्द ही रोजमर्रा के सामान की डिलीवरी में ड्रोन का इस्तेमाल शुरू करने जा रही है. कंपनी ने ब्लॉग के जरिये लिखा है कि राशन को घरों तक तेजी के साथ पहुंचाने वाली इंस्टामार्ट अगले महीने से देश के कुछ हिस्सों में डिलीवरी सिस्टम में ड्रोन शामिल करने जा रही है. शुरुआत में ये वैसा नहीं होगा जैसा आम तौर पर ड्रोन से होम डिलीवरी के बारे में सोचा जाता है. दरअसल कंपनी ड्रोन के जरिये अपने पूरे डिलीवरी सिस्टम के बीच के हिस्से को मजूबत करेगी. और फिलहाल ड्रोन से सिर्फ डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर तक ही सामान पहुंचाया जाएगा क्या है स्विगी की योजना योजना के अनुसार स्विगी ड्रोन के जरिये डिलीवरी का इस्तेमाल अपने डार्क स्टोर तक सप्लाई पहुंचाने में करेगी. ऑनलाइन रिटेल में डार्क स्टोर डिलीवरी को सपोर्ट करने वाले स्टोर या डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर होते हैं. इन स्टोर से सामान ग्राहकों तक पहुंचता है. इससे सामान की डिलीवरी को तेज करने में मदद मिलती है. स्विगी ने साफ किया कि ड्रोन इन खास स्टोर के बीच सामान को लाने ले जाने का काम करेंगे, इन डार्क स्टोर से सामान को ग्राहक तक पहुंचाने का काम वैसा ही होगा जैसा फिलहाल होता आ रहा है. यानि आपको आसमान में राशन ले जाते हुए ड्रोन तो दिखेंगे लेकिन फिलहाल वो अभी आपके घर के दरवाजों पर नहीं उतरेंगे. ब्लॉग के मुताबिक ये पायलट प्रोजेक्ट बेंग्लुरू और दिल्ली एनसीआर में शुरू किया जा रहा है. ब्लॉग में लिखा गया है कि पायलट प्रोजेक्ट ये देखने के लिये शुरू किया जा रहा है कि डिलीवरी प्रोसेस के बीच के हिस्से में जो सीधे तौर पर ग्राहक से नहीं जुड़ा है, ड्रोन का इस्तेमाल कितना कारगर साबित हो सकता है और इसे आगे कितना बढ़ाया जा सकता है. 3 कंपनियों का हुआ चुनाव स्विगी के मुताबिक इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए गरूड़ एयरोस्पेस, स्काईएयर मोबिलिटी और मारुत ड्रोनटेक को चुना गया है, पहले चरण में गरुड़ एयरोस्पेस बेंग्लुरू में और स्काईएयर मोबिलिटी दिल्ली एनसीआर में जल्द ही अपना प्रोजेक्ट शुरू कर देंगी. वहीं दूसरे चरण में एएनआरए और टेक इगल कंर्सोशिया और मारुत ड्रोनटेक पहले चरण से मिली जानकारी के आधार पर अपना काम आगे बढ़ाएंगे. ईटी ने पिछले साल ही जानकारी दी थी कि एएनआरए टेक कंसोर्शियम जिसका स्विगी भी हिस्सा है को भारत में सरकार ने देश में ड्रोन के बीवीआर (बियोंड विज़ुअल रेंज) ऑपरेशन के ट्रायल को मंजूरी दे दी है.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu